Prabhat Times
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के बीच करोड़ों लोगों को वैक्सीन का इंतजार है। देश की सवा अरब जनता जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन चाहती है।
इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर एक बार फिर से गुड न्यूज दी है।
उन्होंने बताया है कि सरकार की योजना अगले छह महीने के अंदर 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा देने की है।
मालूम हो कि भारत समेत दुनियाभर में कई कंपनियां कोरोना वैक्सीन बना रही हैं और कई ने अपने ट्रायल भी पूरे कर लिए हैं।
वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से सोमवार को जब वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आने वाले 3-4 महीनों के अंदर इस बात की पूरी संभावना है कि हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और लोगों को लगाना भी शुरू कर देंगे।
उन्होंने आगे कहा, ”जुलाई-अगस्त तक, हमारी योजना 25-30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की है और इसी अनुसार हम लोग काम भी कर रहे हैं।”
वहीं, हर्षवर्धन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की। हालांकि, उन्होंने यह बात कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कही।
हर्षवर्धन ने कहा, ”मैं सभी से निवदेन करता हूं कि वे कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों जैसे- मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
वैक्सीन मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी
देशभर में जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में वैक्सीन तैयार करने में जुटे तीन प्रमुख संस्थानों का दौरा कर वहां पर इनकी प्रगति की जानकारी ली थी।
इसके अलावा, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वैक्सीन को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सभी तरह की स्थितियों के अनुसार भंडारण और लोगों तक पहुंचाने के की तैयारी की जा रही है।
वहीं, वैक्सीन पर काम कर रहीं कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे और वैक्सीन विकास पर चर्चा करेंगे।
पहले भी मिल चुके हैं पॉजिटिव संकेत
यह पहला मौका नहीं है कि जब कोरोना वायरस की वैक्सीन पर सरकार या फिर वैक्सीन कंपनियों की ओर से कोई पॉजिटिव संकेत आया हो।
इससे पहले भी कई बार संकेत मिल चुके हैं कि वैक्सीन जल्द ही देश में उपलब्ध होने वाली है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी दावा कर चुका है कि सरकार जुलाई तक 30-40 करोड़ डोज खरीद सकती है।
एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि अब तक, हमारे पास भारत सरकार की ओर से लिखित में कुछ भी नहीं है कि वे कितनी खुराक खरीदेंगे लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि जुलाई, 2021 तक सरकार 30-40 करोड़ डोज खरीद सकती है।
ये भी पढ़ें
- …आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
-
किसान आंदोलन!जब किसान के सिर्फ हुक्के की गुड़गुड़ाहट से कांप गई थी सरकार, लेकिन अब…!
- Bigg Boss 14 में लगने जा रहा करारा तड़का
- 1 दिसंबर से होने जा रहें है अहम बदलाव, आम आदमी पर होगा ये असर…
- Innocent Hearts में इस दिन से होगी प्री-स्कूल-के.जी.-2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
- नए अवतार में आ रहा है Royal Enfield का ये Adventure Bike
- आंदोलन होगा तेज, किसान संगठनो ने किया ये बड़ा ऐलान
- सर्दियों में Covid-19 से बचना है तो खूब करें ये काम
- Donald Trump को झटका, बिडेन की जीत पर अदालत ने दिया ये फैसला
- मोहाली में फटा कोरोना बम, पहली बार आए इतनी संख्या में नए मरीज़
- जालंधर के रैणक बाजार में Police की बड़ी रेड, पकड़े गए अपराधी
- बुराड़ी में प्रदर्शन की इजाजत को ठुकरा कर किसान संगठनों ने किया ये ऐलान
- आस्ट्रेलिया से पहला मैच हारी Team India को एक और झटका
- ड्रग विवाद के बाद भारती सिंह के लिए एक और मुसीबत!
- लो भाई…अब इस काम में भी भारत एशिया में नंबर वन!
- बड़ी खबर!आर्थिक मंदी की ओर देश…!
- जालंधर, मोहाली के साथ अब CM के शहर में भी कोरोना ब्लास्ट, 28 मरे,
- भारतीय मार्किट में जल्द धूम मचाएगी Suzuki की ये शानदार कार
- सावधान!आपके आसपास तो नहीं है ये शख्स, तुरंत दें पुलिस को सूचना
- RC ट्रांसफर को लेकर मोटर व्हीकल रूल्स में बड़े बदलाव की तैयारी
- जालंधर, मोहाली, लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, सामने आए इतने नए मरीज़, 26 मरे
- कोरोना संबंधी आ रहे Whatsapp मैसेज को लेकर सरकार ने दी ये चेतावनी
- आ गई Honda की ये कार, धांसू लुक देखते ही हो जाएंगे दीवाने