Prabhat Times
नई दिल्ली। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (airtel) ग्राहकों को 11 जीबी मुफ्त डेटा ऑफर कर रही है। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी के दो अलग-अलग ऑफर्स का एक साथ इस्तेमाल करना होगा।
दरअसल कंपनी नए 4जी ग्राहकों को 5GB मुफ्त डेटा दे रही है, जो Airtel Thanks एप डाउनलोड करके पाया जा सकता है।
तो अगर आपने नया एयरटेल 4जी सिम खरीदा है या 4जी डिवाइस पर अपग्रेड हुए हैं तो अपने नए मोबाइल नंबर से एयरटेल थैंक्स एप पर रजिस्टर कर लीजिए और मुफ्त डेटा मिल जाएगा। ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स तक ही सीमित है।
ऐसे पाएं 5GB डेटा
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुफ्त 5 जीबी डेटा यूजर्स को पांच कूपन के रूप में मिलेगा, जो 1-1GB के होंगे। कूपन नए 4जी कस्टमर्स के अकाउंट में 72 घंटों के भीतर क्रेडिट हो जाएगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहकों को नया सिम एक्टिवेट होने के 30 दिनों के भीतर ही एप पर रजिस्टर करना जरूरी है।
जब आपको मुफ्त कूपन मिल जाएंगे तो आप एप के My Coupons सेक्शन में जाकर इन्हें क्लेम कर सकते हैं।
प्रीपेड प्लान्स पर 6GB डेटा मुफ्त
इसके अलावा कंपनी अपनी वेबसाइट पर 6 जीबी तक मुफ्त डेटा का ऑफर भी चला रही है।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई एक अनलिमिटेड प्लान रिचार्ज कराना होगा।
उदाहरण के लिए अगर यूजर्स 84 दिन की वैलिडिटी वाले 598 रुपये के प्लान या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 6 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 1 जीबी वाले 6 कूपन दिए जाएंगे।
इसी प्रकार 56 दिन की वैलिडिटी वाले 399 रुपये या उससे महंगे रिचार्ज पर ग्राहकों को 1 जीबी मुफ्त डेटा वाले चार कूपन्स दिए जा रहे हैं।
इस प्रकार ग्राहक कुल 4 जीबी मुफ्त डेटा का मजा ले सकते हैं।
वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी वाले 219 रुपये या उससे महंगे रिचार्ज पर ग्राहकों को 1 जीबी मुफ्त डेटा वाले दो कूपन्स दिए जा रहे हैं।
ध्यान रहे कि ये रिचार्ज ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स एप के जरिए करने होंगे।
इस तरह अगर आप नए एयरटेल 4जी ग्राहक हैं और 598 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो कुल 11 जीबी मुफ्त डेटा का मजा ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें
- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, अब इस Income पर नहीं देना होगा Tax
- Social Media पर यूज़र का निजी डाटा रहेगा सिक्योर
- कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया सरकार की योजना का खुलासा
- किसान आंदोलन!जब किसान के सिर्फ हुक्के की गुड़गुड़ाहट से कांप गई थी सरकार, लेकिन अब…!
- …आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- Bigg Boss 14 में लगने जा रहा करारा तड़का
- 1 दिसंबर से होने जा रहें है अहम बदलाव, आम आदमी पर होगा ये असर…
- Innocent Hearts में इस दिन से होगी प्री-स्कूल-के.जी.-2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
- नए अवतार में आ रहा है Royal Enfield का ये Adventure Bike
- आंदोलन होगा तेज, किसान संगठनो ने किया ये बड़ा ऐलान
- सर्दियों में Covid-19 से बचना है तो खूब करें ये काम
- Donald Trump को झटका, बिडेन की जीत पर अदालत ने दिया ये फैसला
- बुराड़ी में प्रदर्शन की इजाजत को ठुकरा कर किसान संगठनों ने किया ये ऐलान
- लो भाई…अब इस काम में भी भारत एशिया में नंबर वन!
- बड़ी खबर!आर्थिक मंदी की ओर देश…!
- भारतीय मार्किट में जल्द धूम मचाएगी Suzuki की ये शानदार कार
- RC ट्रांसफर को लेकर मोटर व्हीकल रूल्स में बड़े बदलाव की तैयारी