Prabhat Times
चंडीगढ़। (captain amrinder singh-manohar lal khattar twitter war) कृषि विधेयकों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारें आमने सामने आ गई हैं।
संविधान दिवस के दिन कैप्टन ने बीजेपी की सरकार पर किसानों के खिलाफ हथियार उठाने का आरोप लगाया।
वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी उनके आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वो तीन दिनों से पंजाब सरकार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम खट्टर ने यह भी कहा कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हुई तो वो खुद राजनीति छोड़ देंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को बीजेपी से ट्विटर पर अपील करते हुए कहा कि वो अपनी राज्य सरकार को किसानों के खिलाफ हथियारों के इस्तेमाल की नीति छोड़ने को कहे।
जो किसान देश को अन्न देते हैं, उनकी बात सुनने की जरूरत है, ना कि उन्हें किनारे कर देने की।
ये दु:खद है कि संविधान दिवस के दिन किसानों के संवैधानिक अधिकारों को इस तरह से कुचला जा रहा है।
मैं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से अपील करता हूं कि वो किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से राज्य पार करने दें और उन्हें इजाजत दें कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात दिल्ली तक ले जा सकें।
पंजाब में तो उग्र नहीं हुए किसान: कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि पंजाब में दो महीने से शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था।
हरियाणा की सरकार आखिर पुलिस बल का प्रयोग करके इन किसानों को क्यों भड़का रही है? क्या किसानों के पास एक पब्लिक हाइवे से शांतिपूर्ण तरीके से कहीं जाने का अधिकार भी नहीं है?
MSP खत्म हुई तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति: खट्टर
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर ट्विटर पर ही जवाब देते हुए खट्टर ने कहा कि ‘कैप्टन अमरिंदर जी, मैंने पहले भी कहा और अब दोबारा कह रहा हूं कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई आंच आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। कृपा करके आप किसानों को भड़काना बंद कर दें।’
‘तीन दिन से आपसे बात करने की कोशिश कर रहा’
मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि मैं तीन दिन से आपसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन आप ने इससे दूर रहने का फैसला किया है।
ये बताता है कि आप किसानों के मुद्दे पर कितने गंभीर हैं। आप सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं।
आपके झूठ और प्रोपोगैंडा का वक्त खत्म हो गया है। लोगों को अपना असली चेहरा देखने दीजिए।
मैं अपील करता हूं कि आप लोगों के जीवन से ना खेलें और कोरोना के वक्त ऐसी घटिया राजनीति छोड़ दें।
अकाली दल ने किया किसानों का समर्थन
किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी इस आंदोलन और किसानों की मांग के साथ है।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘किसानों को हमारा पूरा सहयोग है। उनके मन में एक बात है जिसके चलते वो पॉलिटिकल झंडे के नीचे कैंपेन शुरू नहीं करना चाहते।
इस वक्त सभी पार्टियों के किसान इकट्ठा हैं। हमारी पार्टी को जैसा आदेश दिया जाएगा हम उसका पालन करेंगे।’
ये भी पढ़ें
- सख्त हई सरकार!शादी समारोह में हुए ज्यादा मेहमान तो होगा ये एक्शन
- पंजाब-हरियाणा बार्डर पर पहुंचे हज़ारों किसान, तनाव, हिंसक टकराव
- अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन
- आ गई Honda की ये कार, धांसू लुक देखते ही हो जाएंगे दीवाने
- मोहाली, जालंधर, लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, 31 मरे,
- कोविड गाइडलाइंस!,नाईट कर्फ्यु, लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्यों के दिए ये अधिकार
- सनसनीखेज!आदमपुर के सैलून में घुसकर युवक के सिर में मारी गोली
- पंजाब में इस दिन से फिर नाईट कर्फ्यू
- 92 लाख के पार हुआ देश में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा
- आपको कब लगेगी कोरोना वैक्सीन, ऐसे बताएगी सरकार!
- Bank Strike! इस दिन बंद रहेंगे ये बैंक, लाखों कर्मचारी होंगे हड़ताल में शामिल
- आठ बार सांसद रहे कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का निधन
- Google Pay यूजर्स को झटका, फ्री में नहीं कर पाएंगे ये काम
- पंजाब में भी नाज़ुक होते हालात, 22 मरे, इतनी संख्या में आए मरीज़ Positive
- केंद्र सरकार का चीन के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, ये चीनी ऐप्स बैन
- होशियारपुर के वरिष्ठ एडवोकेट व जूनियर की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा
- लॉकडाउन में भी संपत्ति में इतने अरब डॉलर का इज़ाफा,…और बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स
- TV इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर का निधन
- लुधियाना में सनसनीखेज चौहरा हत्याकांड, पत्नी, बेटा, बहू व पोते की हत्या कर भागा प्रापर्टी डीलर!
- शादी समारोहों में फिर सख्ती, इन राज्यों के लिए जारी नई गाइडलाइंस
- Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये जब्रदस्त Bike, इन बाइक्स को देगी टक्कर