Prabhat Times
होशियारपुर। कुछ दिन पहले होशियारपुर में कार मे जल कर मरे वरिष्ठ एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता व उनकी जूनियर सहायक गीतू उर्फ सिया खुल्लर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल में दोनो की मौत कार एक्सीडैंट के बाद आग लग जाने के कारण नहीं हुई थी।
बल्कि वरिष्ठ एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता व सिया खुल्लर को सिया के ही पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहली जहरीली वस्तु खिला कर मार डाला और फिर होशियारपुर चंडीगढ़ रोड़ पर ले जाकर कार में डाल कर आग लगा दी।
ये बड़ा खुलासा आज होशियारपुर के एस.एस.पी. नवजोत माहल ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया है।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि कुछ दिन पहले होशियारपुर रोड़ पर रात के समय दुर्घटना की सूचना मिली।
एस.पी. इनवेस्टीगेशन रविन्द्रपाल संधू व उनकी टीम ने जांच शुरू की। कार में दोनो लाशें बुरी तरह जल जाने के कारण पहले तो पहचान नहीं हुई।
बाद में पहचान एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता व उनकी जूनियर सिया खुल्लर के रूप में हुई।
इस बारे में मृतका के पति आशीष कुशवाहा को बार बार जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया।
क्योंकि प्रारंभिक जांच में ये पता चला था कि आशीष कुषवाहा घटना की रात होशियारपुर से ही नोएडा गया था।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि मामला संदिग्ध होने के कारण घटना की जांच के लिए स्पैशल इनवेस्टीगेशन टीम गठित की गई।
जिसमे एस.पी. रविन्द्रपाल सिंह संधू, डी.एस.पी. जगदीश राज अत्तरी, सी.आई.ए. इंस्पैक्टर शिव कुमार थाना माडल टाऊन के इंस्पैक्टर करनैल सिंह शामिल थे।
एस.एस.पी. माहल ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि 14 नवंबर को सिया खुल्लर का पति आशीष कुशवाहावासी नोएडा, उसके साथी सुनील कुमार, कपिल कुमार वासी बुलन्दपुर शहर, उत्तर प्रदेश व अन्यों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
दोनो ने ही एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता व सिया खुल्लर की हत्या कर शवों को कार में डाल कर जला दिया।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि पुलिस टीम ने वारदात में संलिप्त एक आरोपी कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सिया और आशीष की शादी फेसबुक फ्रैंडशिप के बाद साल 2019 में हुई थी।
शादी के बाद दोनो में तकरार के कारण सिया होशियारपुर रहने लगी। एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता द्वारा दोनो में समझौता करवाने की कई बार कोशिश की।
लेकिन आशीष कुशवाहा भी इसे पसंद नहीं करता था। जिस कारण 13 नवंबर को आशीष नोएडा से होशियारपुर आ गया।
उसके पश्चात आशीष के दोस्त किपल व सुनील भी अलग कार से होशियारपुर पहुंचे।
आशीष ने साथियों के साथ योजनाबद्ध ढंग से एडवोकेट भगवंत किशोर तथा सिया खुल्लर को घर बुला कर जहरीली वस्तु खिला कर मार दिया और फिर गाड़ी में डालकर बाईपास पर ले जाकर दोनो के शवों को कार में डाल कर आग लगा दी।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि कपिल की गिरफ्तारी हो चुकी है। वारदात में संलिप्त आशीष कुशवाहा, सुनील कुमार व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- लॉकडाउन में भी संपत्ति में इतने अरब डॉलर का इज़ाफा,…और बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स
- TV इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर का निधन
- लुधियाना में सनसनीखेज चौहरा हत्याकांड, पत्नी, बेटा, बहू व पोते की हत्या कर भागा प्रापर्टी डीलर!
- शादी समारोहों में फिर सख्ती, इन राज्यों के लिए जारी नई गाइडलाइंस
- बड़ा बदलाव! 9 से 5 नहीं बल्कि इतने घंटे करना होगा कर्मचारियों को काम
- ऐसे पहुंचेगी नागरिकों तक कोरोना वैक्सीन, सरकार ने बनाया ये प्लान
- Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये जब्रदस्त Bike, इन बाइक्स को देगी टक्कर
- गर्लफ्रैंड और उसके मां-बाप का कत्ल कर सिरफिरे ने की खुदकुशी, सोशल मीडिया पर बताई ट्रिपल मर्डर की वजह
- पंजाब में कोरोना ब्लास्ट!, जालंधर, लुधियाना, मोहाली में सामने आए इतनी संख्या में मरीज़ Positive
- पंजाब के इस पड़ौसी राज्य में स्कूल फिर बंद, 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू
- Drug केस में कॉमेडियन भारती सिंह, हर्ष को मिली ये राहत
- पंजाब में सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की सिर में गोली लगने से मौत
- गुड न्यूज़!इस माह तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
- सरकार का बड़ा फैसला, अब आर्युवेद डॉक्टर्स भी कर सकेंगे सर्जरी
- हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर, एक दिन में सबसे ज्यादा केस और मौतें
- सावधान!कोरोना से बचना है तो रात को न खाएं ये चीज़ें
- पार्टी में शराब खत्म हुई तो पी लिया हैंड सैनेटाइजर, 7 की मौत