Prabhat Times
मुंबई। टेस्ला इंक और SpaceX के को-फाउंडर और सीईओ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ा है।
49 साल के एलन मस्क के नेटवर्थ में पिछले दिनों 7.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और ये अब 127.9 अरब डॉलर हो गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के बाद उनके नेटवर्थ में ये अप्रत्याशित इजाफा हुआ है।
एलन मस्क के नेटवर्थ में इस साल 100.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इसी साल की जनवरी में वे ब्लूमबर्ग की दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 35वें स्थान पर थे।
दूसरी बार दूसरे पायदान से नीचे गए बिल गेट्स
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आठ साल के इतिहास में यह केवल दूसरी बार है जब माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स को अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर से नीचे जाना पड़ा है।
साल 2017 में अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के पहले स्थान पर काबिज होने से पहले बिल गेट्स वर्षों तक शीर्ष स्थान पर बने रहे थे। गेट्स की कुल संपत्ति अभी 127.7 अरब डॉलर है।
हालांकि ऐसे अनुमान हैं कि बिल गेट्स ने पिछले कुछ सालों में बड़ी तादाद में दान दिया है। ऐसे में उनकी दान की राशि कम होती तो कुल संपत्ति और भी अधिक हो सकती थी।
एक आंकड़े के अनुसार बिल गेट्स ने 2006 के बाद से 27 अरब डॉलर से अधिक अपने कई फाउंडेशन को दान के तौर पर दिया है।
एलन मस्क बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क की संपत्ति में इतनी बड़ी वृद्धि मुख्य तौर पर टेस्ला की वजह से हुई है, जिसका बाजार मूल्य 500 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है।
टेस्ला से एलन मस्क की संपत्ति में बड़ा इजाफा
एलन मस्क की कुल संपत्ति में से तीन चौथाई में टेस्ला के शेयर शामिल हैं।
दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बावजूद ये साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिए एक बहुत आकर्षक रहा है।
ब्लूमबर्ग की लिस्ट के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस साल के शुरू होने के बाद से करीब 23 प्रतिशत या 1.3 ट्रिलियन डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़े हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं।
वहीं, 105 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ड चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जकरबर्ग पांचवें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
- …तो इसीलिए नवजोत सिद्धू को कैप्टन ने लंच पर बुलाया है!
- पंजाब में भी नाज़ुक होते हालात, 22 मरे, इतनी संख्या में आए मरीज़ Positive
- केंद्र सरकार का चीन के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, ये चीनी ऐप्स बैन
- होशियारपुर के वरिष्ठ एडवोकेट व जूनियर की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा
- TV इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर का निधन
- लुधियाना में सनसनीखेज चौहरा हत्याकांड, पत्नी, बेटा, बहू व पोते की हत्या कर भागा प्रापर्टी डीलर!
- शादी समारोहों में फिर सख्ती, इन राज्यों के लिए जारी नई गाइडलाइंस
- बड़ा बदलाव! 9 से 5 नहीं बल्कि इतने घंटे करना होगा कर्मचारियों को काम
- ऐसे पहुंचेगी नागरिकों तक कोरोना वैक्सीन, सरकार ने बनाया ये प्लान
- Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये जब्रदस्त Bike, इन बाइक्स को देगी टक्कर
- गर्लफ्रैंड और उसके मां-बाप का कत्ल कर सिरफिरे ने की खुदकुशी, सोशल मीडिया पर बताई ट्रिपल मर्डर की वजह
- पंजाब में कोरोना ब्लास्ट!, जालंधर, लुधियाना, मोहाली में सामने आए इतनी संख्या में मरीज़ Positive
- पंजाब में सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की सिर में गोली लगने से मौत
- गुड न्यूज़!इस माह तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
- सरकार का बड़ा फैसला, अब आर्युवेद डॉक्टर्स भी कर सकेंगे सर्जरी
- सावधान!कोरोना से बचना है तो रात को न खाएं ये चीज़ें