Prabhat Times
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को भी ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले कल भारती सिंह को एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
NCB ने करीब 18 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात भारती सिंह के पति को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने गांजा सेवन की बात स्वीकर की है।
इससे पहले शनिवार को एनसीबी ने मुंबई में भारती सिंह के अंधेरी स्थित उनके घर से गांजा बरामद किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनसीबी ने बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच के सिलसिले में भारती सिंह के घर और ऑफिस की तलाशी ली थी।
भारती के घर से मिला 86.5 ग्राम गांजा
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली।
उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। एनसीबी ने बयान में कहा कि भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ने गांजे का सेवन करना स्वीकार किया।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह के घर से कथित तौर पर बरामद मात्रा कानून के तहत ‘छोटी मात्रा’ है।
एक हजार ग्राम गांजा तक को छोटी मात्रा माना जाता है और इसके लिए छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।
मात्रा (20 किग्रा या इससे अधिक) होनेपर 20 साल तक की जेल हो सकती है। इसके बीच की मात्रा के लिए 10 साल की जेल की सजा हो सकती है।
बता दें कि भारती सिंह टीवी पर कई कॉमेडी और रियलिटी शो में दिखती रही हैं।
एनसीबी जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित उपयोग की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
- हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर, एक दिन में सबसे ज्यादा केस और मौतें
- सावधान!कोरोना से बचना है तो रात को न खाएं ये चीज़ें
- पार्टी में शराब खत्म हुई तो पी लिया हैंड सैनेटाइजर, 7 की मौत
- कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार, घर से मिले ये Drug
- इस वजह से हुआ था ठेकेदार का कत्ल, 2 घण्टे में पुलिस ने किया मर्डर ट्रेस
- जालंधर, लुधियाना में कोरोना का कहर, इतनी संख्या में मरीज़ पॉज़िटिव, 13 की मौत
- पंजाब में रेलवे ट्रैक से उठने को राज़ी हुए किसान, लेकिन दिया ये सख्त अल्टीमेटम
- जालंधर में फिर मर्डर, घर में घुसकर ठेकेदार को बेरहमी से काट डाला
- पंजाब पुलिस के 3 IPS और 4 PPS अधिकारियों का तबादला, इस जिला के SSP ट्रांसफर
- पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ जालंधर में पत्रकारों का जब्रदस्त प्रदर्शन, यातायात अवरूद्ध
- मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की रेड
- Income Tax रिटर्न फाइल करने वालों के लिए बड़ी खबर
- इस पैटर्न से होगी 10वीं, 12वीं की फाइनल परीक्षा, CBSE का बड़ा ब्यान
- केंद्रीय सूचना आयोग का बड़ा फैसला, पत्नियों की दिया ये अधिकार