Prabhat Times
मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (bharti singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। भारती सिंह के घर से 86 ग्राम के करीब गांझा बरामद हुआ है। NCB ड्रग मामले में गिरफ्तार की गई भारती सिंह को कल अदालत में पेश करेगी।
जांच एजेंसी ने शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष के घर और दफ्तर पर ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था।
एनसीबी ने भारती सिंह के घर से गांजा भी बरामद किया था।
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने छापेमारी के बाद बताया कि यह तलाशी बॉलीवुड जगत में ड्रग्स के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई है।
कॉमेडियन भारती की गिरफ्तारी की पुष्टि एनसीबी ने एक बयान जारी करके की है।
जांच एजेंसी ने बताया कि एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी। इसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।
भारती और उनके पति हर्ष दोनों ने गांजा के सेवन की बात स्वीकार की है। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ जारी है।
इससे पहले, अधिकारी ने बताया था कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली।
उनके घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, ”सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया था।”
ये भी पढ़ें
- जालंधर, लुधियाना में कोरोना का कहर, इतनी संख्या में मरीज़ पॉज़िटिव, 13 की मौत
- पंजाब में रेलवे ट्रैक से उठने को राज़ी हुए किसान, लेकिन दिया ये सख्त अल्टीमेटम
- जालंधर में फिर मर्डर, घर में घुसकर ठेकेदार को बेरहमी से काट डाला
- पंजाब पुलिस के 3 IPS और 4 PPS अधिकारियों का तबादला, इस जिला के SSP ट्रांसफर
- पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ जालंधर में पत्रकारों का जब्रदस्त प्रदर्शन, यातायात अवरूद्ध
- मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की रेड
- Income Tax रिटर्न फाइल करने वालों के लिए बड़ी खबर
- इस पैटर्न से होगी 10वीं, 12वीं की फाइनल परीक्षा, CBSE का बड़ा ब्यान
- केंद्रीय सूचना आयोग का बड़ा फैसला, पत्नियों की दिया ये अधिकार
- सगी रिश्तेदारी में होने वाली शादियों पर अदालत का बड़ा फैसला