Prabhat Times
जालंधर। महानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले काफी समय बत्तरा पैलेस (batra palace) के काला बत्तरा और हीरा बत्तरा परिवार के बीच चल रहा विवाद आज हिंसक रूप धारण कर गया।
हरनामदासपुरा शमशानघाट में मां पुष्पा बत्तरा के अंतिम संस्कार के मौके पर बत्तरा बंधू आपस में हाथापाई हो गए। अंतिम संस्कार के लिए रखी गई लकड़ियों से एक दूसरे पर हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। मारपीट में कुछ लोगों के चोट लगने की भी सूचना है।
जानकारी के मुताबिक गोपाल नगर के बत्तरा पैलेस केे मालिक काला बत्तरा और हीरा बत्तरा की मां श्रीमति पुष्पा बत्तरा का देहांत हो गया।
श्रीमति पुष्पा बत्तरा की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को शाम 4 बजे हरनामदासपुरा शमशानघाट में रखा गया था।
हरनामदासपुरा शमशानघाट में लोग श्रीमति पुष्पा बत्तरा के अंतिम संस्कार पर पहुंचे हुए थे।
पता चला है कि जब संस्कार का समय हुआ तो काला बत्तरा और हीरा बत्तरा परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और मारपीट के दौरान संस्कार के लिए रखी गई लकड़ियां उठा कर एक दूसरे पर बरसाई गई। अंतिम संस्कार के दौरान हुई मारपीट की घटना से भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। पता चला है कि कुछ लोगों के चोट भी लगी है।
उधर, संपर्क करने पर थाना नम्बर 2 के एस.एच.ओ. सुखबीर सिंह ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे थे।
उन्होने बताया कि दोनो भाईयों में मृतक मां का मुंह देखने को लेकर कुछ विवाद हुआ और हाथापाई हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया। उन्होने बताया कि फिलहाल पुलिस को कई शिकायत नहीं मिली है।
बता दें कि काला बत्तरा और हीरा बत्तरा के बीच काफी समय से प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।