चंडीगढ़। अगर आपको मोटसाइकिल का शौक है, लेकिन बजट की वजह से आप इसे खरीद नहीं पा रहे हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है।
इस दिवाली आप JAWA मोटरसाइकिल को महज 4,444 रुपये की आसान किस्त पर खरीद सकते हैं।
JAWA के तीन नए मॉडल लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजा में इस फेस्टिव सीजन JAWA के तीन नए मॉडल JAWA 42, JAWA Perak और JAWA 300 को लॉन्च किया है, जिन्हें आप सस्ती किस्त में अपने घर ला सकते हैं।
क्या है इनकी खासियत
JAWA 42: इसकी कीमत 1,65,000 (एक्स शो रूम) है, जिसमें 293.0 सीसी इंजन है, जो 27.00 बीएचपी और आरपीएम पावर जनरेट करता है। 37.5 Kmpl माइलेज वाली इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट के साथ फ्यूल इंजेक्शन 6 स्पीड ट्रांसमिशन मौजूद है।
JAWA Perak: इसकी एक्स शो रूम कीमत 1,89,000 है, जिसमें 334.0 सीसी वाला सेल्फ स्टार्ट मॉडल का इंजन है। साथ ही ये बाइक 30.22 बीएचपी और आरपीएम के साथ 35 Kmpl तक माइलेज देती है।
JAWA 300: इसमें 293.0 सीसी का इंजन है। और माइलेज को देखें, तो 37.5 Kmpl के साथ सेल्फ स्टार्ट, कार्बोरेटर इग्रिशन और 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।
क्लासिक लीजेंड्स ने बेचीं 12 महीनों में 50,000 से ज्यादा JAWA बाइक्स
क्लासिक लीजेंड्स ने अपना परिचालन पूर्ण रूप से शुरू होने के सालभर के अंदर जावा ब्रांड की 50,000 से अधिक मोटरसाइकिलें बेची हैं।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह अपनी उत्पादन क्षमता और डीलरों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
देश में जावा और जावा फोर्टी मॉडल की मोटरसाइकिल नवंबर 2018 में पेश की गयी थी, जबकि जावा पीरैक को पिछले साल नवंबर में बाजार में उतारा गया।
पिछले 12 महीनों में 50,000 से ज्यादा JAWA बाइक्स बेची गई हैं।
क्लासिक लीजेंड्स ने कहा, ‘‘जावा मोटरसाइकिल ने अपना पूर्ण परिचालन शुरू होने के बाद 12 महीनों के भीतर 50,000 दोपहिया वाहन की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।’’
कंपनी ने कहा कि यह आंकड़े देश में जावा मोटरसाइकिल की उत्साही मांग को भी दिखाते हैं।
क्लासिक लीजेंड्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी मंहिंद्रा की है, जबकि 40 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी के संस्थापक अनुपत तलरेजा और रुस्तमजी समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बोमन ईरानी के पास है।