Prabhat Times
जालंधर। दिन दहाडे जालंधर के आदमपुर के यूको बैंक मे डकैती कर हत्या करने के मामले को लेकर पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के राज मे क़ानून व्यस्तता चरमरा गयी है।
जिसके चलते मौजूदा सरकार अपराधियों पर नकेल कसने मे विफल हो गयी है। सरीन ने कहा पुरे राज्य मे हर रोज डकैती, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, बेअदबी, दलितो पर अत्याचार, नशा तस्करी की घटनाएं हो रही हैं जिसको रोकने मे पंजाब सरकार व डी.जी.पी पूरी तरह फेल हो गये है।
सरीन ने कहा कांग्रेस सरकार के कांग्रसी मंत्रियों, नेताओ व पुलिस के गठबंधन के चलते पंजाब मे देश विरोधी घटनायें निरंतर बढ़ रही और सरकार जनता के हितों को भूल रेत माफिया, शराब माफिया व असमाजिक तत्वों को सरक्षण देने के मक़सद से अपराधियों को बचाने का कार्य कर रही है।
सरीन ने बताया की कांग्रस सरकार ने दलित को ज़बरदस्ती पेशाब पिलाने वाले पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे भाजपा नेता विजय सापला व उनके साथियों को जलालाबाद मे रोक कर आरोपियों को बचाने के मक़सद से भाजपा नेताओ को गिरफ़्तार किया है।
जिसके ज़िम्मेवार अमरिंदर सिंह व ड़ी.जी.पी दिनकर गुप्ता है।सरीन ने अंत मे कहा गुंडाराज, धक्केशाही का दूसरा नाम कैप्टन सरकार है क्योंकि इस सरकार मे जनता दुःखी दूसरी तरफ चोर, भ्रष्टाचारी, गुंडागर्दी, नशा तस्करी करने वाले असमाजिक तत्व खुश है।
ये भी पढ़ें
- जालंधर में बैंक डकैती, UCO Bank के गार्ड की हत्या कर लाखों लूटे
- सैनिटाइज़र से भड़की आग में जिंदा जले NCP नेता, मौत
- पंजाब सरकार का महिलाओं के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला
- आम आदमी को राहत, अब इस नई स्कीम को लेकर RBI का बड़ा ऐलान
- मंत्रियों, सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, तुरंत करना होगा ये काम