चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के साथ ही पंजाब सरकार द्वारा राज्यवासियों को रविवार लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यु से राहत दे दी है।
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नाईट कर्फ्यु और रविवार को लॉकडाउन हटा दिया गया है।
अनलॉक 5.-0 की गाईडलाईंस जारी होने के पश्चात पंजाब सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के केसों मे गिरावट आई है।
कोरोना संक्रमण कम होने तथा साथ ही त्यौहारों के सीज़न को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है।
लेकिन साथ ही पुलिस व प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा कोविड 19 के नियमों की सख्ती से पालन करवाया जाए।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा कहा गया है कि राज्य में लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यु हटाने के साथ ही राज्य में विवाह शादियों तथा अंतिम संस्कार में भी अब 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
जबकि कार में तीन सवारियां तथा बसों में 50 प्रतिशत लोग ही सफर कर सकेंगे।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने त्यौहारों के मद्देनज़र जनता से अपील की है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
स्कूल खोलने पर फैसला शीघ्र
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्तूबर से स्कूल कालेज खोलने के मामले में अंतिम फैसला गृह सचिव तथा शिक्षा विभाग को विचार विमर्श करने के लिए कहा गया है।
गृह सचिव और शिक्षा विभाग के अधिकारी विचार विमर्श के पश्चात स्कूल कालेज खोलने पर फैसला लिया जाएगा।