Prabhat Times
नई दिल्ली। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। यह एक फनी वीडियो है।
यह वीडियो कोरोना वायरस महामारी के दौरान मास्क पहनने को बढ़ावा देता है।
कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपने और अपने परिवारी की सुरक्षा के लिए मास्क पहने की अपनी की है।
इसके साथ ही उन्होंने साल 2020 को बहुत ही बुरा साल बताया है।
दरअसल, कपिल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक महिला एक हंस को पुचकारने की कोशिश करती हैं।
वह हंस के सामने बैठी हुईं हैं और उसने मास्क को मुंह के नीचे गले पर पहन रखा है।
अचानक हंस उसके मास्क को पकड़कर खींचता है, जिसके बाद मास्क महिला के मुंह और नाक को कवर लेता है।
इस दौरान महिला पीछे की तरफ भी गिर जाती है। यह वीडियो देखने में काफी फनी लगता है, लेकिन इससे अच्छी सीख ली जा सकती है।
परिवार की सुरक्षा के लिए पहनें मास्क
कपिल शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही देखकर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”आया समझ? अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा मास्क पहनिए।”
इसके साथ कपिल शर्मा ने हैशटैग के साथ कोविड 19 और 2020 तबाही भरा साल लिखा है क्योंकि देश और दुनिया में अब भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना के अब तक 50 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं।
देखें कपिल शर्मा द्वारा शेयर फनी वीडियो-
Aaya samajh ? Always wear a mask for u n ur family’s protection 🙏 #COVID19 #2020worstyear pic.twitter.com/fQrwIN4bI5
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 23, 2020