लुधियाना। कोरोना वायरस थम नहीं रहा है। बीते दिन पंजाब के इन हॉटस्पाट जिलों मे कोरोना संक्रमित मरीज़ों की गिनती कम हुई। लेकिन आज एक बार फिर जालंधर के बाद लुधियाना, अमृतसर में कोरोना संक्रमण तेज हुआ है।
जिला लुधियाना में आज शाम 534 मरीज़ो की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है तथा 19 मरीज़ों की मृत्यु की खबर है। सेहत विभाग के मुताबिक इस सूचि के मुताबिक 464 मरीज़ लुधियाना तथा 70 मरीज दूसरे जिलों के हैं। जबकि मरने वाले मरीज़ो में 12 जिला लुधियाना, 1 जालंधर, होशियारपुर, मोगा व अन्य जिलों के हैं।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 15372 है जबकि इनमें से 12719 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। तथा 634 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। जिसमे से 181 मरीज़ दूसरे जिलों से हैं।
जिला अमृतसर में आज 180 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव तथा 1 मरीज़ की मृत्यु हुई है। जिला में मृतकों का आंकड़ा 274 हो गया है। जबकि पोज़िटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार कर चुका है।
जिला होशियारपुर में आज कोरोना मरीज़ों की संख्या में कटौती हुई है। आज 66 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि 2 मरीज़ों ने दम तोड़ा है। जिला में अब कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 3371 हो गया है। जबकि मृतको का आंकड़ा 103 हो गया है।
इसके अतिरिक्त संगरूर मे 66, 3 की मौत, श्री मुक्तसर साहिब मे 74, पठानकोट में 71 पोज़िटिव तथा 3 की मृत्यु, मोगा मे 11 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं।