Prabhat Times
कांगड़ा। लॉकडाउन से मां का दरबार खुलने की प्रतीक्षा कर रहे मां भक्तों को सरकार द्वारा धीरे धीरे सुविधाएं दी जा रही है।
पिछले दिनों में हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों, मदिरों के कपाट खोल दिए गए थे। अब दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है।
दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अब मां के दर्शनों के लिए घर बैठे ही कोविड ई-पास वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं।प्रशासन द्वारा अब श्रद्धालुओं को
https://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

श्रद्धालुओं को पहले की तरह कोविड-19 ई-पास में जाकर हिमाचल प्रदेश आने की ऑप्शन को चुनना होगा।
इसमें नाम, पता, गाड़ी नंबर, आधार कार्ड नंबर समेत अन्य डिटेल भरनी होगी।
टूरिज्म वाली ऑप्शन चुनकर मंदिर विजिट पर क्लिक करना होगा।
जिस होटल में श्रद्धालुओं को दो दिन रुकना है, उस होटल का पूरा नाम पते के साथ भरना होगा।
कोविड ई-पास के अंत में श्रद्धालु को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ अपने आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी। पंजीकरण के बाद श्रद्धालु को आईडी नंबर दिया जाएगा।
प्रशासन की तरफ से जांच के बाद ही श्रद्धालुओं के ये पास स्वीकृत किए जाएंगे। श्रद्धालु ऑनलाइन पास को मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को दिखाकर दर्शन कर सकेंगे।
वर्तमान में बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं की मंदिर में मैनुअल कोविड-19 रिपोर्ट जांची जाती है।