जालंधर। कोरोना वायरस की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिला जालंधर में आज एक बार कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। उधर, होशियारपुर, लुधियाना, अमृतसर से भी कोरोना संक्रमण के तेज होने की सूचना है।
जिला जालंधर मे कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। जालंधर में आज कोरोना के 364 मरीज़ पोज़िटिव तथा 6 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है। बताया जा रहा है कि कोरोना पोज़िटिव लिस्ट में कोरोना वॉरियर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त जालंधर के फिल्लौर कस्बा में कोरोना संक्रमण तेज है। फिल्लौर के विभिन्न गांवो के साथ साथ पी.पी.ए. फिल्लौर के भी एक दर्जन से ज्यादा मरीज़ है।
जालंधऱ मे आज 6 लोगों की मौत के साथ आंंकड़ा 236 तक पहुंच गया है। जबकि कोरोना ग्रस्त मरीज़ों का आंकड़ा 8000 के करीब पहुंच गया है।
जालंधर के ये मरीज़ हारे कोरोना से जंग
कोरोना वायरस के कारण आज 6 मरीज़ों की मृत्यु रिपोर्ट हुई है। जिनमें अंगद सिंह वासी फोलड़ीवाल, अशोक कुमार वासी शिव नगर, सुनीता वासी न्यू जवाहर नगर, राज कुमार वासी जालंधर कैंट, जरनैल सिंह शाहकोट, तिलक राज वासी मोहल्ला करारखां शामिल हैं।
जिला लुधियाना में भी आज 294 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 18 मरीज़ों की मौत की सूचना है। सूचना केमुताबिक 12 मरीज़ जिला लुधियाना तथा अन्य मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। जबकि पोज़िटिव मरीज़ों में 256 मरीज़ जिला लुधियाना से संबंधित हैं।
जिला अमृतसर में 160 मरीज़ों की मृत्यु तथा 3 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है।
जिला होशियारपुर में पिछले तीन दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे हैं। आज शुक्रवार को भी होशियारपुर मे कोरोना सक्रमण तेज होने की खबर है
जानकारी के मुताबिक होशियारपुर मे आज 145 मरीज़ पोज़िटिव आए हैं तथा 4 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है।
इसके अतिरिक्त श्री मुक्तसर साहिब मे 59, संगरूर में 62 मरीज़ तथा 5 की मृत्यु की सूचना है।