Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर मे कोरोना का रिकार्ड टूट गया है। वीरवार को जालंधर में अब तक के रिकार्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा 310 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण तेज हो रहा है। आज सुबह जालंधर में 82 मरीज़ पोज़िटिव तथा 3 मरीज़ों की मौत रिपोर्ट की गई थी।
दोपहर ढलते ही जालंदर मे कोरोना ब्लास्ट हुआ। जालंधर में कोरोना के 228 मरीज़ और पोज़िटिव मिले हैं। जालंधर में कुल 310 मरीज़ पोज़िटिव तथा 2 और मरीजों की मृत्यु हुई है। महानगर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा एक ही दिन में 8750 के करीब पहुंच गया है।
जालंधऱ मे आज वीरवार को कुल 5 मरीज़ों ने दम तोड़ा है। सेहत विभाग के मुताबिक आज पहली बार जालंधर में इतने ज्यादा मरीज़ आए हैं।

इन ईलाकों के है मरीज़

राजा गार्डन, सिद्धार्थ नगर, मिट्ठापुर, रामा मंडी, शिवा जी नगर, माडल टाऊन, बृज नगर, सोढल रोड़, दियोल नगर, सैंट्रल टावर, ज्योति नगर, मधुबन कालोनी, हरनामदासपुरा, रामा मंडी, निजातम नगर, ढन्न मोहल्ला, शिव नगर, मिल्ट्री अस्पताल, मंडियाला नकोदर, सर्कपुर, शाहकोट, न्यू हरदियाल नगर, कंदौलां कलां,  शादीपुर नूरमहल, आदमपुर के एक अस्पताल नूरपुर, भोजोवाल, टुट्शेर सिहं शाहकोट रहने वाले हैं।