जालंधर। महानगर जालंधर में कोरोना संक्रमण जारी है। आज दोपहर जालंधर में 85 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। जबकि बीती रात से अब तक महिला समेत 3 मरीज़ों की मौत की खबर है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय सेहत विभाग के पास 100 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। विभाग के मुताबिक इनमें जालंधर जिला के करीब 85 मरीज़ हैॆ।
इन मरीज़ों में 12 से ज्यादा मरीज़ पी.पी.ए. फिल्लौर के बताए गए है। इसके अतिरिकत अन्य मरीज़ शहर के विभिन ईलाको के हैं। जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 8500 के पार कर गया है।
इन मरीज़ों ने तोड़ा दम
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीती रात से अब तक जालंधर में तीन और मरीज़ रेशम सिंह वासी धीरपुर, करतारपुर, बलबीर कौर वासी हरनामदास पुरा, बलकार सिंह वासी गांव सींचेवाल की मृत्यु का समाचार है। ये मरीज विभिन्न अस्पतालों में एडमिट थे।