नई दिल्ली। सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से हाल ही में Verified Calls फीचर अनाउंस किया गया है और इसे Google Phone ऐप का हिस्सा बनाया गया है।
गूगल का यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने की वजह क्या है और कॉलर का लोगो भी दिखाएगा।
नया फीचर लाने के पीछे बड़ी वजह फोन कॉल फ्रॉड्स पर लगाम लगाना भी है। यह फीचर TrueCaller ऐप को सीधी टक्कर दे सकता है।
भारत समेत दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स बड़ी प्रॉब्लम्स हैं और Verified Calls फीचर रोलआउट करने के साथ ही यूजर्स को इनसे बचाया जा सकेगा।
किसी तरह के बिजनस कॉल की स्थित में यूजर को दिख जाएगा कि कौन और क्यों कॉल कर रहा है।
इसके अलावा बिजनस का वेरिफाइड बैच भी गूगल की ओर से वेरिफाइ किए गए नंबर पर दिखाई देगा। यह फीचर भारत, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और यूएस समेत दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है।
फिलहाल TrueCaller ऐप भी ऐसा ही फंक्शन यूजर्स को ऑफर करता है और Google Phone ऐप में इस फीचर के आ जाने से यह फंक्शन ढेरों यूजर्स के डिवाइस का हिस्सा बन जाएगा।
यानी कि अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और गूगल Verified Calls ही TrueCaller ऐप का काम कर देगा।
एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने लिखा है कि पायलट प्रोग्राम के शुरुआती रिजल्ट्स बहुत अच्छे रहे हैं और यूजर्स को इसका फायदा जरूर मिलेगा।