जालंधर। महागनर में आज फिर कोरोना ने कहर बरपाया है। रविवार को जालंधर में 256 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 5 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग के पास करीब 256 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। जिसमे से 234 मरीज़ जिला जालंधर के हैं। जबकि बाकी सभी मरीज़ दूसरे जिलों से संबंधित है।
जालंधर मे कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 7800 के करीब पहुंच गया है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 204 हो गया है। जालंधर में बीते दिन भी 235 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली थी। जबकि 6 मरीज़ों ने दम तोड़ा था।
कोरोना संक्रमण अब जालंधऱ के इंडस्ट्री एरिया, फोकल प्वाईंट में पहुंच चुका है। आज इंडस्ट्री एरिया, इंस्ट्रीयल एस्टेट की फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी पोज़िटिव पाए गए हैं।
इन ईलाकों के हैं मरीज़
अकलपुर, जंडियाला, गढ़ा (फिल्लौर), लोहिया खास, जी.एस. शटरिंग, लोहियां, नूरपुर, अवतार नगर, सुराजगंज, एम.आई.जी. फ्लैट (गुरू अमरदास नगर), कल्यामपुर, शीतल नगर, फोकल प्वाईंट, गांव सुन्नर कलां, मिल्ट्री अस्पताल से 7 मरीज़, गांव शंकर, पॉम विहार (नकोदर), अशोक विहार, दोसांझकलां, नूरमहल, गन्ना पिंड फिल्लौर, चोपड़ा मोहल्ला, विजय नगर, दिलबाग नगर, ज्योति नगर एक्सटैंशन, जमशेर, जी.टी.बी. एविन्यू, अर्बन एस्टेट, न्यू गोबिंदगढ़, अमन नगर (टांडा रोड़), बस्ती गुजां, फ्रैंडज कालोनी (वडाला चौक), शहीद उधम सिंह नगर, संजय गांधी नगर, बस्ती शेख, शिव नगर, ग्रेटर कैलाश, गोल्डन एविन्यू, दियोल नगर, निजात्म नगर, सूर्या इंकलेव, मुथोट फाईनांस के कर्मचारी, प्रताप नगर, हरगोबिंद नगर, रेरू पिंड, इंडस्ट्रीयल एस्टेट की फैक्ट्री, बेअंत नगर, गुरू नानक पुरा, दशमेश नगर, तिलक नगर, रंधावा मसंदा, महाकाली नगर, प्रीत नगर, अमन नगर, शाहकोट, फोकल प्वाईंट, नूरपुर, पी.पी.ए. फिल्लौर में 15 मरीज़ तथा जालंधर देहात के कई ईलाकों के मरीज़ शामिल हैं।
अमृतसर मे भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है। अमृतसर मे आज 197 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 4 लोगों की मौत की सूचना है।
पंजाब में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 61 हज़ार से ज्यादा हो गया है। राज्य में अब तक1800 से ज्यादा कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज़ दम तोड़ चुके हैं।