जालंधर। जालंधर में बुधवार को भी कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। सुबह 50 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात शाम के समय 193 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। दोपहर बाद जालंधर मे एक और कोरोना मरीज़ की मृत्यु हो गई।
बता दें कि दोपहर के समय जालंधर में 50 के करीब पोज़िटिव तथा 4 मरीज़ों की मौत की सूचना थी। जबकि फरीकोट लैब से रिपोर्ट आनी बाकी थी।
रिपोर्ट हासिल होते ही सेहत विभाग में अफरा तफरी मच गई। जालंधर मे एक साथ 193 के करीब और मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव हो गई। जालंधर में आज बुधवार को करीब 243 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है।
शाम एकत्र हुए आंकड़ो के बाद जालंधर मे कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 7100 के पार तथा मरने वालों का आंकड़ा 186 हो गया है।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज एक बार फिर ज्यादा मरीज़ जालंधर कैंट, आदमपुर, फिल्लौर, से सटे गांवो के हैं। जबकि शहर की पॉश कालोनियों तथा आसपास के एरिया के मरीज़ भी शामिल हैं।
उधर दोपहर बाद पता चला है कि श्रीमुक्तसर साहिब के सिविल सर्जन डाक्टर हरि नारायण सिंह व उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई है।