जालंधर। कोरोना वायरस संक्रमण हर तरफ तेजी से चल रहा है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर मे आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण के सैंकड़ो मरीज़ सामने आए हैं।
लुधियाना मे करीब 208 पोजिटिव, 24 की मृत्यु, जालंधर में 186 पोजिटिव, 2 की मौत, अमृतसर में 120 पोजिटिव तथा 6 लोगों की मृत्यु, पठानकोट में 35 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। पता चला है कि अमृतसर में 6 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।
उधर, नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है। बता दें कि जालंधर में सोमवार तक कोरोना पोज़िटिव मरीजो़ं का आंकड़ा 6600 तथा मृतकों का आंकड़ा 169 हो गया है।
जालंधर के इन ईलाकों के हैं मरीज़
सामने आए मरीज़ जिला जालंधर कृष्णा नगर, अजीत नगर, स्वर्ण पार्क, बैंक कालोनी, सूर्या इंकलेव, फ्रैंड़ज़ कालोनी, कोट मोहल्ला, अंबिका कालोनी, न्यू प्रेम नगर, नीलामहल, भारत नगर, मिट्ठापुर, शक्ति नगर, लाजपत नगर, धीना पिंड, गांधी कैप, हरदेव नगर, सैंट्रल टाऊन, कैलाश नगर, लम्मा पिंड, सैंक्रेड अस्पताल का स्टाफ, मलिल्कां चौक, भार्गव कैंप, धन्नौवाली, खिंगरा गेट, शांति विहार, मथुरा नगर, अर्बन एस्टेट, राज नगर, गुरू गोबिंद सिंह नगर, विजय नगर, के.पी. नगर, जी.टी.बी. नगर, गोल्डन एविन्यू फेस-1, अजीत विहार, जालंधऱ हाईटस, छोटा सईपुर, रमणीक एविन्यू, अरोड़ा कालोनी, कठार, जंडू सिंघा (आदमपुर), गढ़ा, गन्ना पिंड (फिल्लौर) ईलाकों के मरीज़ हैं।