जालंधर। महानगर में दिन निकलते ही कोरोना का कहर बरपना शुरू हो गया है। दिन निकलते ही जालंधर में 40 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली थी।
दोपहर होते ही जालंधर मे 110 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। जालंधर में वीरवार को दोपहर तक 150 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिल चुकी है।
मरीज़ों में स्टेट बैंक आफ इंडिया के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। सेहत विभाग के मुताबिक 90 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट प्राईवेट लैब से प्राप्त हुई है। जालंधर में मरीज़ों की संख्या 5840 के करीब पहुंच गई है।
ये सभी मरीज़ पी.ए.पी. कैंपस, मास्टर तारा सिंह नगर, आर्य समाज, गढ़ा, टाउन इंकलेव फेज़-3, जी.टी.बी. नगर, माडल हाऊस, संतोखपुरा, अमर गार्डन, गुलाब देवी अस्पताल रोड़, न्यू अमर नगर, फोकल प्वाईंट, असोक विहार, हिमाचल एविन्यू, रविन्द्र नगर, अर्बन एस्टेट फेज़-2, मोहल्ला कोट राम दास, नवीं आबादी, न्यू मार्किट गोराया, राम गढ़, काज़ियां, (फिल्लौर), गोराया, नकोदर के गांवो के मरीज़ भी शामिल हैं।