जालंधर। कोरोना वायरस को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने वीकैंड कर्फ्यु, राज्य में धारा 144 लगाने जैसे बड़े फैसले लिए हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस नहीं रूक रहा है।
जालंधर में कोरोना जानलेवा हो गया है। अब से पहले तक जालंधर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की मौत का आंकड़ा कम था। लेकिन आज शनिवार को अचानक कोरोना जानलेवा हो गया।
शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर में 9 मरीज़ों की मौत तथा 105 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। सेहत विभाग के मुताबिक ये आंकड़ा काफी भयावह है। जालंधऱ में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 5180 के करीब पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि सेहत विभाग पहले काफी हद तक स्थिर थे कि कोरोना वायरस से मृत्यु दर कम है। मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है, लेकिन मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं।
लेकिन आज सामने आए मृतकों के आंकड़े ने सेहत विभाग के माथी पर भी चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। कोरोना वायरस अब जानलेवा रूप धारण कर रहा है।
जालंधर में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। जालंधर मे बीते 24 घण्टे के दौरान 9 मरीज़ों की मौत के साथ 129 हो गया है।
आज कोरोना से जंग हारने वाले 9 मरीज़ पिछले दिनो से विभिन्न अस्पताल में दाखिल थे। और किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे। कोरोना टेस्ट पोज़िटिव आने के पश्चात ईलाज चल रहा था।
ये हारे कोरोना से जंग
मृतकों में गुरदेव सिंह वासी नकोदर, अशोक कुमार वासी फिल्लौर, कैलाश चन्द वासी अशोक विहार, सोढ़ल रोड़, सुभाष वासी लम्मा पिंड, संदीप वासी गढ़ा, नरेश वासी बस्ती गुजां, विनोद कुमार वासी करतारपुर, हरजीत सिंह वासी करतारपुर, जरनैल सिंह वासी आदमपुर।
बीते दिन पंजाब में 1513 नए मरीज़ सामने आए थे और 34 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा मरीज़ लुधियाना, बठिंडा, जालंधऱ से थे। पंजाब सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि घरों में रहें ताकि कोरोना संक्रमण न हो सके।