जालंधर। डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा ‘एन्हान्सिंग स्ट्रेस टोलेरेंस इन प्लांट्स यूज़िंग प्लांट ग्रोथ प्रमोटिंग बैक्टीरिया’ विषय पर वेबिनार आयोजन किया। इस वेबिनार में देश के अलग-अलग राज्यों से 389 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए डा रमेश चंद्र कसाना (प्रिंसिपल साइंटिस्ट, आ.सी.ऐ.आर., सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लुधियाना) मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए।
मुख्यावक्ता का स्वागत व वेबिनार का उद्घाटन वाईस चांसलर (कार्यवाहक) डा. जसवीर ऋषि ने किया। डा. कसाना ने पेड़ पौधों के विकास से जुड़े जैविक और अजैविक स्ट्रेस कारकों के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होंने बेक्टीरिया और राइजोबिया की मदद से पौधों के विकास को बढ़ाने सम्बंधित विस्तृत चर्चा की।