जालंधर। पंजाब में सब कुछ अनलॉक हो चुका है। कोरोना वायरस के डर के बीच ही लोग अपने कारोबार शुरू कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है और लोग अपने कारोबार में भी व्यस्त हो चुके हैं।
जालंधर मे आज सुबह फिर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले मरीज़ों के लिए गए टेस्ट रिपोर्ट हासिल हुई है।
पता चला हैकि जालंधर में 53 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है जबकि 3 मरीज़ कोरोना से हार गए हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक दो मरीज़ों की मृत्यु प्राईवेट अस्पताल तथा एक मरीज की मृत्यु अमृतसर में हुई है। जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 2660 से उपर हो गया है। और मृतकों की संख्या 70 के करीब पहुंच गई है।
बीते 24 घण्टे में पंजाब में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट मिली है। पता चला है कि पंजाब केविभिन्न शहरों में 20 लोगों की मृत्यु हुई तथा 488 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
सबसे ज्यादा मामले लुधियाना में मिले है। लुधियाना में करीब 159 मरीज़, जालंधर में 34, अमृतसर में 39, संगरूर में 36, मानसा में 15, बरनाला में 13, पठानकोट में 15, बठिंडा में 14, फिरोज़पुर में 14 मरीज़ हैं।