जालंधर। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पंजाब युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा हल्कों में धरना प्रदर्शन किए गए।
सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करते हुए जालंधर वैस्ट हल्के में जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भारत भूषण जैरथ द्वारा युवा नेताओं को साथ लेकर बस्ती गुजां अड्डा तथा मिट्ठू बस्ती में धरना दिया गया।
पंजाब प्रधान वीरेन्द्र ढिल्लों तथा जिला प्रधान अंगद दत्ता के निर्देशों पर किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान भारत भूषण जैरथ व उनके समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस मौके पर पार्षद कुलदीप मिंटू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरूण सहगल, हैप्पी, दीपक महाजन, अश्वनी गुजराल, रवि कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु थापड़, विकास सहोता, जॉनी औहरी भी मौजूद रहे।
भारत भूषण जैरथ ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी नीतियां जन विरोधी साबित हो रही है। केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के कारण देश का गरीब वर्ग परेशानी में है।
खुद को किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाली केंद्र सरकार की नई पोलिसी किसान विरोधी ही है।
केंद्र सरकार की गल्त व तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण युवा कांग्रेस द्वारा आवाज बुलंद की गई है।
भारत भूषण जैरथ ने कहा कि पंजाब प्रधान वीरेन्द्र ढिल्लों तथा जिला प्रधान अंगद दत्ता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस केंद्र सरकार की गल्त नीतियों की पोल खोलती रहेगी और हर नागरिक को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करेगी।