जालंधर। महानगर में कोरोना संक्रमण जारी है। जालंधर में दिन निकलते ही 50 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
पता चला है कि जालंधर के शहीद उधम सिंह नगर में स्थित सिक्का अस्पताल के डाक्टर सी.पी. सिक्का की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है। बीते दिन भी जालंधर में 100 के करीब मरीज़ों रिपोर्ट पोज़िटिव मिली थी। जबकि जालंधर से संबंधित दो मरीज़ों की मौत की सूचना है। एक मरीज़ जालंधर के प्राईवेट अस्पताल तथा एक मरीज़ की अमृतसर के अस्पताल में मौत की सूचना है।
जालंधर में मृतक का आंकड़ा 64 हो गया है। जबकि मरीज़ों का आंकड़ा 2567 के करीब पहुंच गया।
24 घंटे में 20 मरीजों की मौत, 711 नए पॉजिटिव की पुष्टि
पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ गया है और राज्य में मरीजों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों की अपेक्षा पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या कुछ कम रही है। 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुल 711 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
राज्य में इस दौरान 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 849 और शनिवार को रिकॉर्ड 993 मरीज राज्य में संक्रमित मिले थे। शनिवार को जहां प्रदेश में 23 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई