Prabhat Times
होशियारपुर: जैसे जैसे देश मे अनलॉक प्रक्रिया चल रही है वैसे ही अपराधी भी अनलॉक हो गए हैं। बेखौफ अपराधियों द्वारा दिन दिहाड़े वारदातें की जा रही हैं। सुबह 11 बजे दिन दिहाड़े हथियारबंद लुटेरे टांडा के गांव गिलजियां में स्थित इंडियन ओवरसीज़ बैंक से लाखों की नकदी लूट कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक सुबह बैंक में रूटीन काम चल रहा था कि मोटर साईकल पर सवार तीन लुटेरे वहां पहुंचे। बैंक में घुसते ही सभी को गन प्वाईंट पर ले लिया।
लुटेरो ने बैंक के कैशियर दीन दयाल को गन प्वाईंट पर लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए कैश निकालने को कहा। तीनों लुटेरों ने मुंह पर नकाब बांधे हुए थे।
दिन दिहाड़े लुटेरे 10.80 लाख की नकदी लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मिली सी.सी.टी.वी. फुटेज के मुताबिक लुटेरे बैंक में करीब 10 मिनट रहे।
घटनास्थल पर जांच के दौरान देखा गया कि लुटेरे सिर्फ 10 मिनट में 11 लाख की नकदी लूट कर बड़ेआराम से फरार हो गए।
लुटेरे वारदात के बाद बड़े आराम से बारी बारी से बाहर निकले। बेखौफ लुटेरों ने बैंक के हर काउंटर पर तलाशी ली।
देखें CCTV फुटेज
— PrabhatTimes (@times_prabhat) July 27, 2020