Prabhat Times
जालंधर: कई सालों से पत्रकारों के हितों की ख़ातिर संघर्ष कर रहे प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल को कोरोना वायरस हो गया है।
सुरिंदर पाल की कुछ दिन पहले तबीयत खराब थी, जिसके चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया।
बुधवार को आए 40 मरीजों में सुरिंदर पाल की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।
[uam_ad id=”33341″]
फ़िलहाल सुरिंदर पाल ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। अब उनके परिवार के भी टेस्ट लिए जाएंगे।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सुरेन्द्र पाल द्वारा समाज सेवी कार्यों में भी सक्रिय रहे। इस दौरान सुरेंद्र पाल ने कोविड 19 नियम जैसे सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाईजर, ग्लब्ज इत्यादि प्रयोग तो किया ही, साथ ही पत्रकारों और अन्य लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे।
पता चला है कि बीते दिन सुरेंद्र पाल द्वारा विधायक और पत्रकारों के बीच हुए विवाद को हल करवाया था। सेहत विभाग द्वारा जांच की जा रही है कि सुरेन्द्र पाल किन लोगों के सम्पर्क में रहे।