Prabhat Times
तरनतारन: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अब प्रशासन द्वारा बड़े फैसले लिए जाने लगे हैं। जिला तरनतारन प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। तरनतारन प्रशासन द्वारा रविवार और सोमवार दो दिन के लिए कम्पलीट लॉकडाउन कर दिया गया है।रविवार और सोमवार को सिर्फ चिकित्सा और जरूरी सुविधाएं ही जारी रहेंगी। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि बीती रात तरनतारन के विधायक डाक्टर अग्निहौत्री की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली थी। जिला प्रशासन के मुताबिक तरनतारन में पंचम पातशाह साहिब श्री गुरू अर्जुन देव जी महाराज का दरबार भी है। जहां पर हर महीने अमावस्या मनाई जाती है।प्रशासन के मुताबिक अमावस्या के दिन हज़ारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। लॉकडाउन का ये फैसला लिया जाने का एक कारण ये भी है कि ज्यादा भीड़ न हो पाए।