Prabhat Times
जालंधर:कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आंकड़े दिन ब दिन भयावह होते जा रहे हैं। बीते दिन जालंधर में 96 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
आज एक बार फिर शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। महानगर में आज दोपहर 26 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में मरीज़ों की संख्या 1459 हो गई है।
जबकि 372 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।सेहत विभाग की टीम द्वारा मरीज़ों की डिटेल चैक करवाई जा रही है।
आज दोपहर पोज़िटिव मरीज़ों की संख्या में कम होने से सेहत विभाग भी थोड़ी राहत में नज़र आ रहा है।
लेकिन संभावना जताई जा रही है कि देर शाम तक और रिपोर्ट भी मिल सकती हैं। बता दें कि सेहत विभाग द्वारा और भी टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट का इंतज़ामर है।
कैबिनेट मंत्री की पत्नी, बेटा भी कोरोना संक्रमित
उधर, आज सुबह केबिनेट मंत्री तृप्त राजेन्द्र बाजवा के पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई है। एक दिन पहले पंचायत मंत्री तृप्त राजेन्द्र बाजवा की रिपोर्ट पोज़िटिव आई थी। उसके पश्चात पारिवारिक सदस्यों के टेस्ट करवाए गए थे।