कपूरथला (ब्यूरो): कपूरथला पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। कोरोना महामारी से लड़ने के साथ साथ पुलिस तस्करों पर भी शिकंजा कस रही है।
कपूरथला पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसका सारा परिवार कई सालों से तस्करी के धंधे में संलिप्त है। पुलिस ने सुल्तानपुर लौधी के गांव सैंचा निवासी गुरभेज सिंह को गिरफ्तार कर 1 किलो हैरोईन ड्रग मनी और कार बरामद की है।
एस.पी. मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि एस.एस.पी. कपूरथला सतिन्द्र सिंह के निर्देशों पर समाज विरोधी तत्त्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान पुलिस टीम ने गुरभेज सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी से 1 किलो हैरोईन बरामद की।
एस.पी. मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी का पिता जरनैल सिंह के खिलाफ एक, मां मनजीत कौर के खिलाफ 3 उसके भाई त्रिलोचन सिंह, लखबीर सिंह, जुगराज सिंह के खिलाफ भी एक एक केस तस्करी का दर्ज है।
एक सवाल के जवाब में एस.पी. मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि बरामद हैरोईन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 5 करोड़ रूपए है। आरोपी से उसके नैटवर्क के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड लिया जा रहा है।