जालंधर (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण जारी है। आम जनता के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अब कोरोना वायरस ने नेताओँ को भी संक्रमण में ले लिया है।
आज दोपहर सेहत विभाग को मिली 28 पोज़िटिव रिपोर्ट में पूर्व मंत्री मोहिन्द्र सिंह के.पी. की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
इसकी पुष्टि खुद मोहिन्द्र सिंह के.पी. ने की है। फोन पर बातचीत के दौरान मोहिन्द्र सिंह के.पी. ने बताया कि उन्हे सेहत विभाग द्वारा बताया गया है कि रिपोर्ट पोज़िटिव है। लेकिन उन्हे कोई लक्षण नहीं है।
मोहिन्द्र सिंह के.पी. की रिपोर्ट पोज़िटिव आने से चंडीगढ़ से लेकर जालंधर तक हड़कंप मच गया है।
क्योंकि मोहिन्द्र के.पी. द्वारा कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एक मीटिगं में पहुंचे थे और इसके पश्चात जालंधर में कुछ दिन पहले एक होटल मे हुए प्राईवेट स्कूलों के कार्यक्रम में पहुंचे थे।