नई दिल्ली (ब्यूरो): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी कर दी है।

लेकिन CBSE बोर्ड ने करीब 20 मिनट बाद ही खबरों को खारिज कर दिया। जिसमें 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 11 जुलाई और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 जुलाई को आने की बात कही गई थी।

दरअसल, न्यूज एजेंसी के हवाले से पहले बोर्ड रिजल्ट की तारीखें CBSE की प्रेस रिलीज के साथ जारी की गईं, लेकिन 20 मिनट बाद ही उसे वापस ले लिया गया।

सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने रिजल्ट की तारीखों के बारे में बताया कि हमारी तरफ से रिजल्ट की तारीखों का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। ऐलान शीघ्र किया जाएगा।

ये है न्यूज़ एजैसी एलर्ट

ये भी पढ़ें