लुधियाना (ब्यूरो): जिला लुधियाना में सोमवार को कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार काे एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस कोरोना की चपेट में आ गए। वह सिविल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. बग्गा ने कहा कि एडीसी अभी केवल ट्रूनेट मशीन की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अभी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पेंडिंग है।
आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट चार घंटे तक आ जाएगी। क्योंकि कई बार trunet की जांच सही नहीं होती।
बताया जा रहा है कि एडीसी के संक्रमित आने के बाद सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट अपीडिमोलॉजिस्ट सहित अन्य अफसरों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
यह जानकारी भी मिली है कि डीसी ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। लुधियाना में संक्रमितों का आंकड़ा 1104 तक पहुंच चुका है।
कैबिनेट मंत्री के परिवार के चार सदस्य भी मिले कोरोना पॉज़िटिव
लुधियाना में कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। अरोड़ा के किदवई नगर स्थित परिवार के चार सदस्य संक्रमित हो गए हैं।
पॉजिटिव आई मंत्री की बहू काे डीएमसी में भर्ती करवाया है। वहीं उनके बेटे, भांंजे और भांजे की पत्नी भी कोरोना ग्रस्त हैं।