नई दिल्ली (ब्यूरो): देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 14476 हो गया है। वहीं, संक्रमितों का कुल आंकड़ा भी 4 लाख 56 हजार से पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या अब देश में 456183 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 183022 है जबकि 258684 लोग कोरोना से ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 465 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 15968 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच आईसीएमआर ने बताया है कि 23 जून तक देश में 73,52,911 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 2,15,195 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली बनी सबसे बड़ी चिंता
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा राज्य है। यहां मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या राजधानी में 66,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,602 हो गई है। दिल्ली में वर्तमान में 24,988 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं।