जालंधर (ब्यूरो): इंडियन आयल टैंकर यूनियन ने पंजाब इंडियन आयल की तरफ से नए टैडर आने से पहले पॉलिसी लीक होने, छोटे टैंकरों की गिनती बेहद कम कर बेवजह बड़े टैंकरो की गिनती बढ़ा एवं गलत तरीक़े से रेट तैयार करने के खिलाफ शांतमयी तरीक़े से अनिश्चितकाल समय के लिए हड़ताल शुरू कर दी है।
जिसके बाद पूर्ण रूप से संगरूर व 70 प्रतिशत जालंधर से सप्लाई बंद रही है। इस हड़ताल की वजह से आने वाले दिनो मे बहुत बड़ी मुसीबत का सामना पंजाब की जनता को करना पड़ सकता है।
इस बारे जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्यों ने बताया संगरूर पूर्ण रूप से बंद रहा और जालंधर मे सिर्फ उन ट्रांसपोटरो ने टैंकर भरे जिनको इंडियन आयल के अधिकारियों से मिलीभगत करने की वजह से इस नए टैडर मे हर प्राथमिकता हर नियम मे लाभ मिल रहा है।
सभी प्रभावित ट्रांसपोटरो ने बताया की हम सब दिन रात Covid 19 मे अपने स्टाफ़ के साथ कार्य करते रहे और अब इंडियन आयल के अधिकारियों ने जनविरोधी टैडर निकाल ट्रांस्पोटरो, ड्राइवर, हेल्पर को बेरोज़गार, क़र्ज़दार व सरकारी एवं गैर-सरकारी बैंकों को सौ करोड़ का नुक़सान पहुँचाने का कार्य कर रहे है।
टैकर मलिकों ने कहा की पहली बार पंजाब इंडियन आयल ने ट्रांसपोटरो से बैठक किए बिना गलत तरीक़े से नए टैडर मे गलत रेट बनाया गया है जिसकी वजह से आने वाले दिनो मे कुछ ट्रांसपोटरो की वजह से जनता,पेट्रोल पंप मलिकों एवं इंडियन आयल को स्वच्छ छवि को नुक़सान पहुँचेगा।
जालंधर की इस हड़ताल मे नयी पॉलिसी से प्रभावित ट्रांसपोटर सरवन कुमार शर्मा, मनीष शर्मा, राम लुभाया, तरलोचन सिंह, रजिंदर सिंह राजू, जसपाल, बलजीत सिंह, राजेश कुमार वर्मा, अमरजीत सिंह साबी व अन्य हाज़िर थे।