नई दिल्ली (ब्यूरो): भले ही सरकार ने फेज वाइज लॉकडाउन खत्म करने की बात कही हो, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करना अभी भी जरूरी है। लोगों को बाहर निकलने से पहले अभी एहतियात बरतना जरूरी है। वहीं यह ध्यान देने की जरुरत है कि जरूरी कामों को भी निपटाया जाए।
इसी सिलसिले में एलआईसी की ओर से अपने लाखों को ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। एलआईसी ने मैच्योरिटी क्लेम सेटलमेंट के नियमों में ढील देते हुए कहा है कि कोई भी पॉलिसी होल्डर ईमेल के माध्यम से क्लेम डॉक्युमेंट भेज सकता है।
एलआईसी ने कहा कि पॉलिसीहोल्डर्स 30 जून तक KYC समेत सभी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी को सर्विसिंग ब्रांच में भेज सकते हैं वो अपने मैच्योरिटी या सर्वाइवल क्लेम प्राप्त कर सकते हैं।
यह है प्रोसेस
– आप अपने डॉक्युमेंट को [email protected] पर भेजना होगा। जिसमें ब्रांच कोड की जगह सर्विसिंग ब्रांच कोड फिल करना होगा।
– एक मेल आप अधिकतम 5 रूक्च का डॉक्युमेंट ही भेज सकते हैं। इससे ज्यादा के लिए आप एक से ज्यादा मेल भेजने होंगे।
– स्कैन की हुई कॉपी जेपीईजी या फिर पीडीएफ फॉर्मेट में होना जरूरी है ताकि आसानी से पढ़ा जा सके।
– इस मेल आईडी का इस्तेमाल आप केवल क्लेम संबंधी जरूरतों के लिए ही कर सकेंगे।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
– पॉलिसी बॉन्ड के पहले और आखिरी पन्ने की जरुरत होगी।
– डिस्चार्ज फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद स्कैन करना होगा।
– नॉन-असाइनमेंट संबंधित फॉर्म नंबर 3510 डिक्लेयरेशन देना होगा।
– अगर एनईएफटी नहीं है तो आपको एनईएफटी मैंडेट और कैंसिल चेक की एक कॉपी जमा करनी होगी।
– केवाईसी डॉक्युमेंट में आईडी प्रुफ, पता और पैन कार्ड देना होगा।
-पॉलिसीहोल्डर को मेल में अपने मोबाइल नंबर का भी जिक्र करना होगा।