चंडीगढ़ (ब्यूरो): राज्य में कोरोना वायरस की कम्यूनिटी स्प्रेड रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दिन सरकार द्वारा वीकैेंड तथा पब्लिक होलीडे पर कम्पलीट लॉकडाउन के निर्देश दिए गए थे।
लेकिन फिर भी दुकानें खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। आज शाम पंजाब सरकार द्वारा जारी ब्यान में वीकेंड पर बाजार बंद को लेकर पंजाब सरकार ने स्थित स्पष्ट कर दी है।
आज शाम जारी हिदायतों में स्पष्ट किया गया है कि शनिवार को सभी दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन शाम 5 बजे तक। जबकि रविवार को सारा दिन नॉन एजैंशियल दुकानें बंद रहेगी।
रविवार को राशन और मैडीकल की दुकानें खलेंगी। मैडीकल एमरजैंसी के लिए ई-पास की जरूरत होगी। एक जिला से दूसरे जिला जाने के लिए भी ई-पास अनिवार्य है। विवाह शादियों में भी 50 लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्हें ई-पास अनिवार्य होगा।