जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में कोरोना का कहर थमता नज़र नहीं आ रहा है। शुक्रवार दिन निकलते ही एक साथ 8 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
जिला कपूरथला के दो मरीज़ों की रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई है। दोनो मरीज़ जालंधर के प्राईवेट अस्पताल में दाखिल हैं।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर और कपूरथला के महिलाओं समेत 4 मरीज़ जालंधर के प्राईवेट अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
जानकारी के मुताबिक जालंधर में नए ईलाकों मे भी कोरोना मरीज़ मिले हैं। सेहत विभाग के मुताबिक निकटवर्ती गांव अल्लोवाल निवासी 33 साल की महिला, भार्गव नगर का 35 वर्षीय युवक, राज नगर, बस्ती बावा खेल, न्यू सुराज गंज निवासी 27 वर्षीय युवक तथा लाजपत नगर निवासी 75 वर्षीय बुर्जुग व्यक्ति है।
सेहत विभाग के मुताबिक दो मरीज़ ह्रदय रोग के चलते अस्पताल में एडमिट थे। अन्य मरीज़ों में 2 मरीज़ सैनेटरी कारोबारी के सम्पर्क में बताए गए हैं।
दो मरीज़ कपूरथला चौक के निकट स्थित प्राईवेट अस्पताल में ह्रदय रोग के चलते तथा कपूरथला एक महिला हड्डी रोग के चलते एडमिट थी। जबकि एक कपूरथला की एक महिला एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में है।