जालंधर (ब्यूरो): महानगर जांलधर में कोरोना का कहर थमता नज़र आ रहा है। हालांकि बीते दिन कोरोना मरीज़ की मृत्यु हुई और दो मरीज़ कोरोना पोज़िटिव मिले। इसके बावजूद जिला प्रशासन और सेहत विभाग कुछ राहत में है।पिछले दिनों में जिला प्रशासन द्वारा शहर में आते कंटेनमैंट ज़ोन बनाए गए थे। इसका अर्थ था कि इन एरिया में कोरोना मरीज़ हैं। इन एरिया को सील किया जाता है। आज दोपहर जिलाधीश ने राहत भरे आर्डर जारी किए।
कंटेनमैंट ज़ोन कम होने से शहरवासियों ने खासी राहत ली है। क्योंकि कंटेनमैंट ज़ोन के कारण एरिया सील होता था और लोग न तो घरों से निकल सकते थे और ही कारोबार कर सकते थे।
डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा दारी जारी आदेशों के मुताबिक अब जालंधर में सिर्फ 12 ईलाके कंटेनमैंट ज़ोन में है। ये शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। पढ़ें कौन से ईलाके हैं अब कंटेनमैट ज़ोन में।