नई दिल्ली (ब्यूरो): हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने जलंधर से हरिद्वार एवं पंजाब तथा कोटा से हरिद्वार के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। खुराना ने कहा कि भारत में लाॅकडाउन चल रहा है। कोरोना महामारी दिनों दिन अपने पैर पसारती जा रही है। लाॅकडाउन के चलते बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि बंद पडे हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुछ हद तक लाॅकडाउन खोलकर लोगों को कुछ राहत दी है। हालांकि ग्रीन जोन तो पूर्ण रूप से खुल चुका है। इससे बाजारों में भीड नजर आने लगी है।
लाॅकडाउन के दौरान कई लोगों की मौत हुई है। ऐसे में बस, ट्रेन आदि बंद होेने से लोग हरिद्वार आदि जगहों पर नहीं जा सके। परम्परानुसार मृत्यु के बाद हरिद्वार में ही मृतक की अस्थियां विसर्जित की जाती है, तब ही जाकर आत्मा को पूर्ण मोक्ष मिलता है।ऐसे में कई लोगों ने अपने परिजनों की अस्थियों को घर में रखा हुआ है और ट्रेन चलने का इंतजार है। खुराना ने केंद्र व राज्य सरकार समेत रेल मंत्री से मांग की है कि जालंधर से हरिद्वार, पंजाब एवं कोटा से हरिद्वार के लिए रेल सेवा शुरू की जाए।