कपूरथला (ब्यूरो): कोरोना संकट के दौर में सरकार के साथ-साथ बड़ी संख्या में गैर सरकारी संगठन भी मददगार बनकर सामने आए हैं। विश्व हिंदू परिषद भी इनमें से एक है। कोरोना संक्रमण के दौर में विश्व हिंदू परिषद बतौर समन्वयक अहम भूमिका निभा रहा है।एक ओर छोटे-छोटे प्रतीकात्मक कार्य हो रहे हैं तो दूसरी ओर भोजन व रक्तदान जैसे बड़े सेवा कार्य। संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सेवा भारती, मातृशक्ति, राष्ट्र सेविका समिति व दुर्गावाहिनी जैसे सहयोगी संगठनों की टोलियां हर जिले में जुटी हुई है। ये टोलियां कहीं निर्धन महिलाओं से मास्क बनवाकर उन्हें आय अर्जित करने का तरीका सिखा रही है तो कहीं आश्रय स्थलों में रह रहे निराश लोगों का मनोबल बढ़ा रही है। कहीं पर एक दिन में 3 हजार लोगों के लिए रोटियां बनाने की मशीन चल रही है तो कहीं स्वयं सेवक मोहल्ले के सेवाभावी लोगों को साथ लेकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। कपूरथला में जहां विहिप पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता संजीब बजाज ने इस संकट की घडी में हर कार्यकर्त्ता को किसी भी जरुरत मंद को ब्लड उपलब्ध करवाने हेतु हर वक्त तैयार रहने को कहा है, वहीं कई अन्य जिलों में भी यही काम हो रहा है।
विहिप पर कुछ ऐसे अस्पतालों की उम्मीद भी टिकी है, जिनका ब्लड बैंक खाली हो चुका है। विश्व हिन्दू परिषद पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता संजीब बजाज ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि देश इस समय कोरोना नामक घातक बीमारी का सामना कर रहा है। दुनिया के कई देशों में इस महामारी के दुष्परिणाम देखे जा चुके हैं।उन्होंने कहा है कि सौभाग्य है कि संपूर्ण देश एकजुट होकर प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहा है।संजीव बजाज ने कहा रक्त की जरूरत सामने आते ही विहिप के कार्यकर्त्ता कार्य में जुट जाते हैं।विहिप की टीम को समन्वयक की भूमिका का सबसे बड़ा लाभ यह मिला है कि अब प्रदेश की हजारों सामाजिक संस्थाएं सेवा प्रकल्पों में जुटी हुई है। सामाजिक और धार्मिक संगठनो से तालमेल कायम कर भोजन की व्यवस्था में सहयोग जारी।कोरोना संदिग्ध लोगों तक पहुंचने व उनको कोरंटाइन करवाने में सरकार का साथ दिया।ठीकरी पहरे, गांवों को सैनेटाइज करवाने, डाक्टरों व अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम तैयार करने में भागीदारी की।