नई दिल्ली (ब्यूरो): तमाम कयासों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री ने JEE Advance की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। एचआरडी मिनस्टर रमेश पोखरियाल ने कहा कि JEE Advance Exam 23 अगस्त, 2020 को करवाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए केंद्रीय मंत्री ने JEE Main और नीट NEET की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी। जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन का आयोजन 18 से 23 जुलाई के बीच होगी, जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। तिथियां घोषित किए जाने से अब छात्रों में परीक्षाओं को लेकर संशय दूर हो गया है और छात्र अपनी तैयारी ठीक ढंग से कर सकेंगे।बता दें कि देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं लेकिन अब धीरे धीर इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जा रही हैं।
परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के साथ ही छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक और सुविधा दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब छात्रों को प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। जेईई की मुख्य प्रवेश परीक्षा समेत विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।