जालंधर (ब्यूरो): पंजाब सरकार और ब्यूरोक्रेसी शराब ठेके खुलवाने की ज्यादा ही जल्दी दिखाई दे रही है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि जल्दी ठेके खोले जाएं और साथ ही ब्यूरोक्रेसी द्वारा शराब की होम डिलवरी के लिए प्रोमोशन तक की जा रही है।
श्री मुक्तसर साहिब के जिलाधीश की तरफ से जारी आदेश की प्रति ने एक बार फिर पंजाब सरकारको कटघरे में ला दिया है। आई.ए.एस. अधिकारी द्वारा जारी आदेशों में ठेके खोलने तथा शराब की होम डिलवरी के निर्देश के बारे में लिखा गया है। साथ ही सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि शराब की होम डिलवरी का प्रचार करें।
जारी पत्र में लिखा गया है कि समूह धार्मिक संस्थानों में भी लाउड स्पीकर द्वारा इस संबंधी लोगों को सूचित किया जाए। इन आदेशों को लेकर सर्बत खालसा जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने भी क़डी निन्दा की है।