चंडीगढ़ (ब्यूरो): कर्फ्यु लॉकडाऊन के बावजूद कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। पंजाब सरकार की तमाम कोशिशें कोरोना वायरस को रोकने में नाकाम हो रही हैं।
बीते दिन जालंधर में 7 कोरोना पोज़िटिव केस आने के पश्चात आज तड़कसार चंडीगढ़ में भी 7 और केस कोरोना पोज़िटिव के रिपोर्ट हुए हैं। हालात देखते हुए चंडीगढ़ के हॉट स्पाट ईलाकों में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 67 तक पहुंच गई है।जिला होशियारपुर से भी अच्छी खबर नहीं है। जिला होशियारपुर के गांव मोरांवाली से 3 मरीज़ कोरोना पोज़िटिव के आए हैं। कईयो कि रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पता चला है कि ये लोग श्री हज़ूर साहिब से लौटे थे। ड्राईवर का टेस्ट पोज़िटिव आने के पश्चात अन्य लोगों के टेस्ट हुए हैं।
उधर, लुधियाना में भी एक साथ 11 केस कोरोना पोज़िटिव के आने से हड़कम्प मच गया है। पता चला है कि 11 नए केसों में 7 मरीज़ श्री हज़ूर साहिब से लौटे हैं।