जालंधर (ब्यूरो): Innocent Hearts के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर., रॉयल वर्ल्ड तथा कपूरथला रोड) में सेव मदर अर्थ सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है।बच्चे तथा अभिभावक पूरे उत्साह से इन गतिविधियों का हिस्सा बन रहे हैं। बच्चे के लिए ‘डैड एंड मी’ पलान्टिंग-ए- सैपलिंग गतिविधि में पिता व बच्चे ने मिलकर पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीरें Innocent Hearts के साथ शेयर की। इन दिनों लॉकडाऊन के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। बच्चों को उत्साहित करने के लिए उन्हें शारीरिक व मानसिक तनाव कम करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ छोटी-छोटी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
बच्चे बहुत उत्साह से ‘अर्थ डे’ पर ड्राइंग बना कर स्लोगन लिख कर तथा घर में ही अपने पौधों की देख-रेख करते हुए अपनी तस्वीरें साझी कर रहे हैं।Innocent Hearts के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि इस लॉकडाऊन के दिनों में भी इनोसैंट हार्टस के प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।