जालंधर (ब्यूरो): Innocent Hearts के पांचों Innokids (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर, रायल वर्ल्ड, कपूरथला रोड) में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ online गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है।

नन्हें बच्चे अपने माता-पिता की देखरेख में तथा उनके सहयोग से विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। मॉम एंड मी के अंतर्गत सैंडविच डैकोरेशन तथा लाइम एंड लेमनी गतिविधियां करवाई गई।अभिभावक बहुत उत्साह से बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर पढ़ाई के अतिरिक्त उन्हें और भी मोटीवेशनल वीडियो भेजी जा रही है।

बेसिक योगा तथा विद्यालय के कोरियोग्राफर द्वारा तैयार की गई जूंबा एक्सरसाईज़ द्वारा बच्चे शारीरिक रूप से भी अपने आपको फिट रख रहे हैं।साथ ही बच्चे आर्ट एंड क्राफ्ट की वीडियो देखकर बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट से छोटी-छोटी सजावट की चीकों तैयार कर रहे हैं।

Innocent Hearts के सचिव डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापक पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं तथा बच्चों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं।