जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर मे कर्फ्यू के बावजूद शराब तस्करी का धंधा तेजी से चल रहा है। आज शाम एक्साईज़ तथा कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाईंट आप्रेशन के दौरान पुलिस ने अमन नगर ईलाके से अवैध शराब बरामद की है।
पता चला है कि लॉकडाऊन तथा कर्फ्यु के दिनों से शराब का कारोबार ठप्प था। लेकिन अवैध शराब की तस्करी करने वालों की चांदी हुई थी। पता चला है कि आज दोपहर बाद ए.सी.पी. वैस्ट बलजिन्द्र सिंह को सूचना मिली थी कि अमन नगर ईलाके में शराब तस्करों द्वारा गोदाम बना कर शराब स्टोर की गई है।
सूचना मिलते ही एक्साईज़ विभाग के इंस्पैक्टर गौतम तथा ए.सी.पी. वैस्ट बलजिन्द्र सिंह, थाना नम्बर 8 के एस.एच.ओ. सुखजीत सिंह ने पुलिस व एक्साईज़ की टीम ने ज्वाईंट आप्रेशन प्लान किया।देर शाम शाम ज्वाईंट आप्रेशन में पुलिस व एक्साईज़ विभाग द्वारा अमन नगर की कोठी में छापेमारी की गई। पता चला है कि कोठी में सर्च के दौरान विभिन्न ब्रांड की करीब 100 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसमें देसी, अंग्रेजी शराब है। पुलिस जांच कर रही है कि ये अवैध शराब किन लोगों द्वारा स्टोर की गई थी।