जालंधर (ब्यूरो): जालंधर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 4 और कोरोना पोज़िटिव के केस सामने आए हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर में कोरोना पोज़िटिव की गिनती 19 हो गई है। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज नए केसों में 2 महिलाएं तथा एक तबलीगी जमात का शामिल हैं।
इसी बीच कुछ देर बाद 3 और टेस्ट पोज़िटिव आए हैं। 3 और टेस्ट पोज़िटिव आने के कारण आज कुल कोरोना पोज़िटिव केसों की गिनती 7 हो गई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जालंधर में कोरोना पोज़िटिव केस बढ़ रहे हैं। मिट्ठा बाजार के प्रवीण कुमार की मृत्यु के बाद उनके बेटे, पत्नी और पौत्र के बाद आज चार और केस पोज़िटिव रिपोर्ट मिली है।
सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते दिन भैरों बाजार, पुरानी सब्जी मंडी से जो पोज़िटिव मरीज मिले थे, उनके सम्पर्क में रहे लोगों की जांच हुई।
इसके पश्चात आज चार लोगों की कोरोना पोज़िटिव रिपोर्ट मिली है। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक महिला भैरों बाजार की महिला के सम्पर्क में रही थी और दूसरी सब्जी मंडी ईलाके से है।
पता चला है कि बीते दिन एक महिला की मृत्यु हो गई थी। उसका भी कोरोना पोज़िटिव आया है। एक युवक तबलीगी जमात से संबंधित बताया गया है।
सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसके अतिरिक्त करीब 50 की रिपोर्ट नैगेटिव भी आई है।